15 August is Here and this year its 76th Year of Independence and its celebrated as 76 years of Independence or entering 77 Year of Freedom. So, everyone has excitement next level. Just like Last Year’s Har Ghar Tiranga Mission, this year also we are gonna see Indian Flag on every House. Here we brings to you an Exclusive Collection of Trending and Most Popular Happy Independence Day Images 2023 HD Download with Hindi Quots. You can use these 15 August Whatsapp DP Images as Wallpaper or Whatsapp Status and wish a day with proud.
Sharing Independence Day 2023 images on Social media is big fun and People uses High Quality HD Images on 15 August 2023 to send their family and friends. Happy Independence Day Images 2023 are the most Popular way to wishing someone on Social Media. Be Sure to Convey Freedom and Independence Day message in your wishes.
Independence Day Images 2023 HD with Hindi Quotes | Whatsapp DP
The Independence Day 2023 image should contain Patriotic message or quots to show Support for our Nation and its independence by remembering freedom fighters who fought and freed india from britishers. Here is the collection of Happy Independence Day Images 2023 HD Download with Quotes in Hindi. It also contains Tiranga or Tri-Color Flag, HD Images of Our Freedom Fighters and beautiful Patriotism message in Hindi.
याद करो वो नजारा, शहीदों की व्यथा
और उनके दिल की ज्वाला को याद करें,
जिनके खून के बहने से मिली थी आजादी
उनके खून की वो धारा याद करें.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
स्वतंत्र विचारों से,
अपने देश की रक्षा करना
यही आज के इस दिवस
का सही अर्थ होगा।
।। वंदे मातरम ।।
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
मुबारक ये आज़ादी वाला पल सभी को
ईश्वर करे भारत मे सफ़ल सभी को
ना भुला देना उन वीरो की कुर्बानियों को तुम
याद रखना है वो बलिदानी गुज़रा कल सभी को
स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरिकों को
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईयां।
गूंज रहा है दुनिया में एक ही नारा,
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा.
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
स्वतंत्रता के महत्व को समझें,
उसके मूल आदर्शों का पालन करें
और इसे महान बनाने का संकल्प लें.
Happy Independence Day 2023
स्वतंत्रता दिवस पर याद करें,
अपने कर्तव्यों का पालन करें.
देश के प्रति अपने प्रतिबद्धता को बनाए रखें.
याद करों वो नजारा, शहीदों की व्यत्था
और उनके दिल की ज्वाला को याद करें,
जिनके खून के बहने से मिली थी आजादी
उनके खून की वो धारा याद करें.
भले हमारा धर्म कोई भी हो,
आखिर में हम सब भारतीय हैं.
हमारा देश दुनिया में,
सबसे समृद्ध देश बने यही कामना है.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाए रखना।
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
उस तिरंगे को आँखों में बसाए रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई
आपस में सब भाई-भाई
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान
सब मिलजुलकर मनाए हमारा ये दिन खास
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
तिरंगा बना तो बस तीन रंगों से है
पर नजाने कितने रंग समाए है इसमें
खुशी के, गम के
हर धर्म और विश्वास के
प्यार, एकता और भाईचारे का
और शहीदों के खून का
हर प्रदेश की संस्कृति के
कई मीठी भाषाओं के
गरीबी, अमीरी और मध्यम वर्ग के चेहरों का
और कई रंगीन भावनाएं समाए है इसमें
जो तिरंगे को और भी रंगीन बना देते है
मुबारक हो देश की आजादी का यह खास दिन
जहां उन वीरों ने दी थी अपनी जान की कुर्बानी,
उनके जज्बे और वीरता को हमारा प्रणाम
Independence Day 2023
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं,
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
भारत देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से है रंगा तिरंगा,
अपनी ये ही पहचान है.
ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखो
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
मैं जला हुआ राख़ नहीं अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर मैं
वो शहीद हूँ
जिसका ताज हिमालय है
जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है
‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है,
जहाँ मजहब भाईचारा है
वो भारत वतन हमारा है
तिरंगा है आन मेरी तिरंगा है शान मेरी
तिरंगा रहे ऊँचा सदा हमारा तिरंगे से है
धरती महान मेरी
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद है आजाद
ही रहेंगे
तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो देश से करो
औरों में क्या रखा है
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब
तक तुझमें जान है
वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं
हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा
छोड़ आये हैं
ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पर जिए सच में
जिंदगी है वही
शम्मा-ए-वतन की लौ पर
जब कुर्बान पतंगा हो
होठों पर गंगा हो,
हाथों में तिरंगा हो
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें !!
Use this Popular Images to send Status on Social Media like Whatsapp, Facebook, Instagram. The Most Common and effective way to Set Story on these Social Media Platforms and Wish everyone in your List. Hope you Found these Happy Independence Day 2023 Images HD interesting. Also, you can Set it your Whatsapp Display Picture (DP) and feel the vibes of 76/77 Independence Year on this 15th August Festival.
Hope you liked our Collection of Happy Independence Day 2022 Whatsapp Status Images in HD, Wallpapers HD that you can Send to your relatives and wish the Powerful greetings on 15 August Festival of 76/77 Years of Freedom. Wishing you Happy Independence Day 2023.